सासाराम (रोहतास). कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों की भूमिका काफी सराहनीय देखी जा रही है। जिले में लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराया जाए इसके लिए युवा वर्ग भी आगे आ रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित टकसाल संघत निवासी 25 वर्षीय सरदार परमजीत सिंह भी अपने क्षेत्र के साथ साथ शहर के आसपास इलाकों के लोगों को टीकाकरण करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सरदार परमजीत सिंह अपने सहयोगी अंकुश कुमार, सरदार दिलीप सिंह के अलावा अन्य लोगों के सहयोग से अपने क्षेत्र टकसाल संघत में दो बार टीकाकरण करवा चुके हैं, जहां 600 से अधिक लोगों ने टीका लिया। इसके अलावा मदरसा खानकाह कबिरिया में भी टीकाकरण का कैम्प लगा चुके हैं जहां 200 से अधिक लोगों ने टीका लिया। सरदार परमजीत सिंह और उनके सहयोगी ने टीकाकरण के पूर्व अपने मोहल्लों के साथ-साथ आसपास के मोहल्ले में घूम घूम कर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिनके प्रयासों से सैंकड़ों लोग लाभान्वित हुए।
जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पहुंचाते थे
इसके पूर्व भी सरदार परमजीत सिंह संक्रमण काल के दौरान अपने साथियों के साथ लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। कोरोना काल की दूसरी लहर में हो रही ऑक्सीजन गैस की कमी के दौरान भी सरदार परमजीत अपने सहयोगियों के साथ लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने मोबाइल नबर भी जारी कर रखा था। जिस व्यक्ति को जब भी ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता होती तो वो तुरंत जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पहुँचाते थे। ऐसे कार्यों के लिए सासाराम नगर निगम के नगर आयुक्त के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: और उपेंद्र कुशवाहा को मान लिया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष! रोहतास जिले में इस तरह हुआ स्वागत
शहर के अन्य जगहों पर टीकाकरण कैम्प लगाने की तैयारी
सरदार परमजीत जीत सिंह ने कहा टीका को लेकर लोगों में अब उत्साह देखा जा रहा है। सरकार ने वार्ड -वार्ड टीकाकरण से बहुत लोगों को फायदा हो रहा है। टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में कुछ लोगों को काफी समस्या हो रही थी वैसे लोगों की लिस्ट बना कर जिला प्रशासन को दिया गया। प्रशासन की ओर से काफी अच्छा सहयोग मिला। परमजीत सिंह ने बताया इस तरह के कैम्प से काफी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा हमलोगों द्वारा शहर के अन्य मुहल्लों में भी ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर के जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को भेज कर कैम्प लगवाकर टीकाकरण करवाया जाएगा।