हैदरनगर. पलामू के पुलिस कप्तान के निर्देश पर हैदरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एसआई नीरज सेठ दल बल के साथ सघन वाहन जांच किया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को कहा कि मोटर वेहिकल अधिनियम का उलंघन करने पर पुलिस कार्रवाई को बाध्य होगी। उन्होंने कोई भी वाहन चालक अपने वाहनों के रफ्तार पर काबू रखें।
ये भी पढ़ें: Rohtas: शेरशाह सूरी सेवा ट्रस्ट ने किया शेरगढ़ किले का निरीक्षण, बिजली-पानी समस्या पर की बात
इधर हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि वाहन जांच का आदेश पलामू के पुलिस कप्तान व हुसैनाबाद के एसडीपीओ के निर्देश पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच अभियान के दौरान चार चक्का, तीन चक्का व दो पहिये वाहन की जांच गंभीरता पूर्वक की जा रही है। जिसमें हेलमेट, कागजात, मास्क के अलावे डिकी भी चेक हो रही है। उन्होंने कहा कि वाहन जांच का मुख्य उद्देश्य है अपराधी व असमाजिक तत्व पर लगाम लगाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि कोरोना गाइडलाइन के साथ साथ अपनी सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए वाहनों का चालन करे। जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है।