संवाददाता, गढ़वा। गढ़वा में सीआरपीएफ ने 83वें स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत शहीद स्मारक पर बल के शहीदों के माल्यार्पण के साथ हुई। इस मौके पर जिले में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी शहीद कार्मिकों के घरों पर पहुंचे। उनके परिजनों से उनका हाल चाल जाना और अपनी सम्मान प्रकट किया। अधिकारियों के अनुसार, शहीद सिपाही / जीडी आशीष कुमार तिवारी, शौर्य चक (मरणोपरांत) के पैतृक आवास ग्राम चेचरिया (अटौला) के विद्यालय परिसर में स्थित प्रतिमा पर कमांडेंट आशीष कुमार झा, ने माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने शहीद सिपाही के परिजनों से मुलाकात की और सीआरपीएफ परिवार की तरफ से कृतज्ञता प्रकट किया। मुलाकात के दौरान सहायक कमांडेंट अश्विनी कुमार, सूबेदार मेजर दीपक कुमार के अतिरिक्त 172 बटालियन सी०आर०पी०एफ० के कार्मिक तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। परिजनों से जब सीआरपीएफ अधिकारी मुलाकात करने पहुंचे तो उनके आंसू छलक गए। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि वो हर परिस्थिति में अपने कर्मियों की मदद करने को तैयार हैं। राष्ट्रसेवा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले कर्मियों के परिवार की देख रेख का जिम्मेदारी हर तरीके से निभाने की पहल लगातार की जा रही है।
इसके अलावा एक अन्य शहीद सिपाही आशीष कुमार सिंह के गांव गरनाहा (टोलरा) पहुंच कर अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करने वाले सिपाहियों की बदौलत ही देश सुरक्षित है। इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हम उनके कार्य के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। इस अवसर शहीद सिपाही की वीरांगना नारी आशा सिंह, उनकी माता सुशीला देवी के अतिरिक्त 172 बटालियन सी०आर०पी०एफ० के अन्य कार्मिक तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।