मेदिनीनगर (पलामू). कांग्रेस की जोनल प्रवक्ता पूर्णिमा पाण्डेय हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधार है. उन्होंने सरकारी योजनाओं में चल रहे कमीशनखोरी के धंधे पर रोकथाम लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ की सड़क, पुल, भवन या किसी भी सरकारी कार्य का निर्माण हो पर उसका समय से पहले ख़राब होने समस्या आम बात है और इसके लिये हमलोग सम्बंधित संवेदक के ऊपर आरोप लगाते हैं पर सच्चाई यह है कि इसके लिये सम्बन्धित अधिकारी से लेकर नज़दीकी विधायक-सांसद और मंत्री तक सीधा ज़िम्मेदार होते है एवं इन्हीं के कमीशन का बंदरबाँट विकास कार्य को सबसे ज़्यादा प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि चाहे सड़क निर्माण हो या पुल निर्माण या भवन निर्माण, सरकार द्वारा विकास कार्य के लिये भेजे गये पैसा का 50 प्रतिशत भी उस विकास कार्य में उपयोग नहीं होता क्योंकि किसी भी विकास कार्य के टेंडर निकलवाने से लेकर काम पूरा होने तक नेता-अफ़सर के बीच पूरी साठगांठ रहती है।