सीबीएसई बोर्ड ने 12 वी कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है मॉडल स्कूल डालमियानगर का परिणाम आते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कोरोना काल मैं विषम परिस्थिति में बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा विज्ञान वर्ग गणित ग्रुप में पीयूष कुमार ने 97.0 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अंजली कुमारी ने 95.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा प्रत्यूष सिंह ने 93.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। जीव विज्ञान में रिद्धिमा भारद्वाज ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जिज्ञासा सिंह 95.0 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आदित्य रंजन ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य में खुशी कुमारी ने 96.0% अंक प्राप्त कर प्रथम, अदिति कुमारी ने 93.2% अंक प्राप्त कर तथा यशस्वी साहा ने 91.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में कुल 209 परीक्षार्थी थे जिसमे 206 उत्तीण और 3 अनुपस्थित रहे। विद्यालय का परिणाम सो प्रतिशत रहा।
वही सफल छात्र छात्राओं के परिजनों ने कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से क्लास नहीं होने के बावजूद बेहतरीन रिजल्ट के लिए प्राचार्य डॉ आरपी शाही, मॉडल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश पांडे सचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष और शिक्षकों को बधाई दिया है।
डीएवी स्कूल 12 वी के परिणाम घोषित
विज्ञान में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र
- आदित्य उत्सव 95.6
- आवृत्ति कुमारी 92.6
- हरि ओम 92
- शेखर कुमार 90
- सुरुचि कश्यप 90
वाणिज्य में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र
- जय कुमार 92.2
परीक्षा में कुल शामिल छात्र की संख्या 51
उत्तरण छात्रों की संख्या 51
विज्ञान के कुल छात्र 28
विज्ञान में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र 5
वाणिज्य में कुल छात्र 23