कोविड से मरे लोगों के परिजनों को जल्द मिलेगा अनुग्रह अनुदान राशि, DM ने 45 मामलों के लिए दिया स्वीकृति
मृतक के परिजनों को मिलेगा 4 लाख की राशि
संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास) कोरोना संक्रमण के कारण मरे हुए लोगों के परिजनों को जल्द ही अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी। इसको लेकर सारी प्रक्रिया पुरी कर ली गई है। इसके लिए रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में मृत एवं रिपोर्टेड कुल 229 मामलों में से 45 मामलों के लिए चार लाख रुपए के अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति उनके द्वारा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के निकटतम रिश्तेदारों के खातों में जिले से ही अनुग्रह अनुदान की राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने डीडीसी को निर्देश दिया है कि शीघ्र ही जिला स्तर पर लाभुकों को बुलाकर उन्हें सैंक्शन कार्ड प्रदान करते हुए राशि प्रदान की जाए।
बिहार सरकार ने जारी किया था आदेश
बता दें कि कोरोना के कारण मृत लोगों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के तहत पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है। जो कि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा किया जाएगा। कोरोना से मौत के बाद अनुग्रह योगदान के भुगतान को लेकर जिले से मृतकों की जानकारी मांगी गई थी। जिसके आलोक में मृतक के आश्रित परिजनों को अनुग्रह योगदान की राशि मिलना शुरू हो गया है। कोविड-19 महामारी को केंद्र ने अधिसूचित आपदा में शामिल कर लिया है। लिहाजा अब इस व्यवस्था के तहत मिलने वाली अनुग्रह अनुदान का भुगतान आपदा प्रबंधन से किया जाएगा। रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिन व्यक्तियों की मौत हुई है उनको अनुग्रह योगदान के तहत 4 लाख रुपये देने का प्रावधान सरकार ने किया है। इसको लेकर सभी मृतकों की सूची जिलाधिकारी को सौंप दी गई थी। मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश निर्गत कर दिया है उन्हें जल्द ही राशि प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को आपदा घोषित किया गया है तो सभी मृतक के आश्रित परिवारों को आपदा के तहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
राज्य स्वास्थ विभाग से 267 मृतकों की सूची स्वीकृत
बता दें कि रोहतास जिले में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके पूर्व संक्रमण के पहले लहर के दौरान लगभग 50 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। इस तरह से रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण से ढाई सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिस की सूची विभाग को भेजी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग, पटना की तरफ से जिले के कुल 267 मृतकों की सूची स्वीकृत होकर जिला स्वास्थ विभाग को भेजी गई है। बताते चलें कि 30 मई के बाद से रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत अभी तक नहीं हुई है।