राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा में मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी के छात्रों ने सफलता हासिल की। 24 जनवरी 2021 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षणपरिषद पटना द्वारा आयोजितराष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा में सम्मिलित मध्य विद्यालय शिवगंज के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें राज नंदनी कुमारी एवं अनिकेत कुमार सोनी ने भी सफलता हासिल की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती शिक्षक अगर अपने दायित्वों को समझे तो सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी इस तरह के अनेकों प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होकर सफलता हासिल कर सकती है एक गुरु का कर्तव्य होता है कि अपने शिष्य को उचित मार्गदर्शन दे ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
राजनंदनी एक सब्जी विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता की पुत्री है इनकी दोनों बेटियों ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित की है इनकी पहली पुत्री वर्ष 2020 में इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की थी और इस वर्ष उन सभी बच्चों जिन्होंने पिछले वर्ष सफलता अर्जित की थी उनके खाते में राज्य सरकार के द्वारा ₹12000 की राशि दे दी गई। प्रधानाध्यापक ने बताया आज बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने का ही परिणाम है पिछले वर्ष 2018 से विद्यालय के छात्र लगातार इस परीक्षा में सम्मिलित होकर सफलता प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय परिवार इन सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देती है।