डेहरी ऑन सोन. रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के चिलबिला निवासी बसंत कुमार राय को बिहार प्रदेश स्वर्ण प्रकोष्ठ जदयू के रोहतास जिला के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। बिहार प्रदेश स्वर्ण प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नीतीश कुमार टंडन ने बसंत कुमार राय को मनोनीत पत्र भेजा है।
राय को जिला अध्यक्ष बनने पर जदयू के नेताओं ने हर्ष एवं खुशी व्यक्त किया है तथा प्रदेश अध्यक्ष तथा इन को बधाई दी है। बधाई देने वालों में जयदेव के जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, अकोढ़ी गोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, डेहरी नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो, दीपक शर्मा और बिंदा चंद्रवंशी शामिल थे.