हुसैनाबाद:-हुसैनाबाद के सिद्धनाथ नगर के विधायक आवास के बगल में स्थित प्रेमा मल्टी हॉस्पिटल का उद्घाटन निदेशक के माता-पिता ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमा देवी व कपिलदेव सिंह ने फीता काटकर हॉस्पिटल में प्रवेश किया। मौके पर मैनजमेंट डायरेक्टर जय कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद के लिए प्रेमा हॉस्पिटल बिल्कुल नई तकनीक के साथ बिशेषज्ञ चिकित्सको के द्वरा बिभिन्नो रोगों का इलॉज होगा। उन्होंने कहा कि अब मरीजो को रांची, पटना व वाराणसी के तर्ज पर बिना चीड़फाड़ के लेजर मशीन के द्वारा ऑपरेशन होगा।भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद क्षेत्र के लोगो के लिए यह अस्पताल काफी कारगर सावित होगा।उन्होंने कहा कि यह के लोगो को इलॉज कराने बाहर नही जाना पड़ेगा और समय के साथ पैसा का भी बचत होगा।।
पूर्व नगर अध्यक्ष सह अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि हेमा मल्टी हॉस्पिटल हुसैनाबाद के लिए एक वरदान है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सुबिधा उपलब्ध कराया गया है वह काबिले तारीफ है।धन्यवाद ज्ञापन एनसीपी के वरिष्ठ नेता चन्दन सिंह ने की जबकि संचालन अंगद किशोर ने किया है।मौके पर निदेशक अशोक कुमार सिंह,सह निदेशक छोटू सिंह,बबन सिंह,सतेंद्र सिंह,विनय सिंह,युमना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।