रांची. झारखंड सरकार ने 13 IPS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. मनोज रतन चौथे को हजारीबाग का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, रांची के ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन को लातेहार का नया एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. गुरुवार को हुए 13 IPS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में बोकारो की पुलिस महानिरीक्षक प्रिया दुबे को ट्रांसफर करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (ट्रेनिंग) बनाया गया है. प्रिया दुबे दुमका के पुलिस महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में भी थी.
इसके अलावा हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपराध अनुसंधान विभाग का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, राज्यपाल के परिसहाय मनोज रतन चोथे को हजारीबाग का नया एसपी बनाया गया है. पाकुड़ के एसपी मणिलाल मंडल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का एसपी बनाया गया है.
रांची के ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन को लातेहार का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा को जमशेदपुर रेल का एसपी बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर शहर के सहायक पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को कोडरमा का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन को चतरा का नया एसपी बनाया गया है.
अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड के एसपी अंजनी कुमार झा को गढ़वा का नया एसपी बनाया गया है. श्री झा अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय, रांची के एसपी के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. वहीं, लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद को आतंकवाद निरोधी दस्ता, झारखंड का एसपी बनाया गया है. श्री आनंद लातेहार में IRB-4 के समादेष्टा के अतिरिक्त प्रभार में थे.
ये भी पढ़ें: दहिया ने कई पहलवानों को धूल चटाई! भारत की तरफ से यह शख्स कर रहे थे हौसलाअफजाई
गुमला एसपी ह्रदीप पी जर्नादनन को पाकुड़ का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारिब गुमला के नये एसपी बने हैं. गढ़वा एसपी श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, झारखंड का एसपी बनाया गया है.