
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के खजुरी गांव के ग्रामीणों ने एनएच 75 बाईपास सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा तक तक बाईपास सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। बाईपास सड़क निर्माण करने के लिए कार्य चल रहा था लेकिन ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला है इसकी के कारण कार्य को रोक दिया है। परियोजना प्रबंधक ज्ञान प्रकाश शुक्ला से ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की। ज्ञान प्रकाश ने कहा कि सभी लोगों को मुआवजा 15 दिनों के अंदर में मिल जाएगा। बाईपास सड़क का निर्माण कार्य को होने दे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक कार्य बंद रहेगा। मुआवजा मिलने के बाद ही बाईपास सड़क का कार्य चालू होगा। ग्रामीणों ने कहा कि बाईपास सड़क निर्माण होने से हमलोगों को किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं हैं। लेकिन हमलोगों की जमीन की मुआवजा तो मिलनी चाहिए। मुआवजा मिलेगा तभी बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने देंगे। जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा तो हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे। विरोध करने वाले में राजेंद्र दूबे, रवि प्रकाश उर्फ लड्डू, हरी प्रसाद बिंद, गोपाल ठाकुर, रंजन ठाकुर, रामाशंकर ठाकुर, राम बहादुर साह, धनंजय बिंद, अविनाश बिंद, मनोरंजन ठाकुर, शशी साह सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है।