हैदरनगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी पलामू के निर्देश पर हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता हैदरनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने की। जबकि संचालन कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को आधुनिक विधि से खेती करने से संबंधित जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें: क्राइम मिटिंग के दौरान एसपी ने कहा- शांति व्यवस्था रखनी है कायम, मुहर्रम-नागपंचमी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
इस संबंध में कृषि पदाधिकारी व सहायक तकनीकी प्रबंधक यूसुफ आजाद ने किसानों को कई विधि खेती से संबंधित बताते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकी से खेती करने में किसानों को काफी सहूलियत के साथ साथ समय का भी बचत होता है। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम भी किसानों के लिए काफी सहयोगी साबित होगा।