
- 16 मामलों का हुआ निष्पादन
बिक्रमगंज (रोहतास) स्थानीय थाना कार्यालय परिसर में भूमि विवाद मामलें निष्पादन को लेकर 7 अगस्त को लगा जनता दरबार। जिसको लेकर शिकायतकर्ताओं की जनता दरबार में भीड़ उमड़ी थी। इस में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों सहित बिक्रमगंज नगर परिषद से 22 शिकायतकर्ता ने भूमि विवाद निष्पादन को लेकर सीओ आलोकचंद्र रंजन व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्द खुर्शीद आलम के समक्ष अपना प्रतिवेदन सौपा। जिस मामलें की जांच करते हुए 16 मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि बाकी पड़े अन्य लंबित अन्य मामलों का निष्पादन निर्धारित तिथि को लगने वाली जनता दरबार में समयानुसार प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक की जायेगी। जबकि इस संबंध में सीओ सहित प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद मामलें को लेकर लगने वाली जनता दरबार में अबतक सैकड़ों लोगों की शिकायत का निष्पादन किया गया। जिसके लिए निरंतर जनता दरबार लगाए जायेंगे। ताकि प्रखंड क्षेत्र में लंबित पड़ी लोगों के बीच होने वाली भूमि संबंधित विवाद मामलों का निष्पादन हो सकें। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी-संजय कुमार, कुमार विजय बहादुर सिंह, एएसआई-मुन्ना सिंह, युगल किशोर रॉय उपस्थित थे।