मेदिनीनगर (पलामू) झारखण्ड सरकार ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय व चतुर्थ वर्ग में बहाली के लिये नये नियमावली तैयार किया है जिसमें कहा गया है कि अब छात्रों को किसी एक के क्षेत्रीय भाषा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. पर सरकार द्वारा जारी क्षेत्रीय भाषाओं की सूची में एक भी भाषा पलामू प्रमंडल में नहीं बोली जाती ना यहां के छात्रों को आती है. जिससे यहां छात्रों के लिये यह परीक्षा उत्तीर्ण कर पाना मुश्किल होगा.
इसपर कांग्रेस की जोनल प्रवक्ता पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने पलामूं प्रमंडल को नज़रअंदाज़ किया है या फिर उनको हमारे प्रमंडल की जानकारी नहीं है जो पूर्णतः गलत है. लेकिन यहाँ के छात्रों को ध्यान में रखते हुये इसमें बदलाव करना अत्यंत आवश्यक है. अत: पूर्णिमा ने कहा कि पलामू के छात्रों को ध्यान में रखते हुये वह एक मांग पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह सरकार में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उराव को सौंपेगी। जिसमें यहां के लोगों के लिये हिन्दी विषय को भी जोड़ने की मांग की जायेगी जो यहाँ के छात्रों के हित में होगा.
ये भी पढ़ें: क्राइम मिटिंग के दौरान एसपी ने कहा- शांति व्यवस्था रखनी है कायम, मुहर्रम-नागपंचमी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
पूर्णिमा ने स्थानीय विधायकों पर भी नाराज़गी दिखायी और कहा कि हमारे प्रमंडल के विधायक-मंत्री लोग कब काम आयेंगे. उनको यहां की जानकारी नहीं है क्या वो लोग सिर्फ़ अपना विकास के लिये बने हैं. यहां के लोगों का ख़याल रखने के लिये ही वो बने हैं. उनको सरकार तक ये सब मांग रखनी चाहिये थी और सरकार को हमारे प्रमंडल के वास्तविकता से अवगत करानी चाहिए थी.