बिक्रमगंज (रोहतास)। काराकाट संसदीय क्षेत्र सांसद महाबली सिंह का शनिवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर स्थित पानी टंकी स्थित कार्यालय पर भव्य स्वागत किया। बताया जाता है कि सांसद नोखा नगर परिषद क्षेत्र में एक आर०ओ० प्लांट सहित राजपुर प्रखंड में एक नवनिर्मित पुल के मुख्य अतिथि स्वरूप उद्घाटन समारोह में जा रहे थे। जिनके जाने के क्रम में कार्यकताओं ने जदयू प्रदेश महासचिव अरुणा देवी के नेतृत्व में शहर के पानी टंकी स्थित जदयू कार्यालय में फूल माला पहना व बुके देकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर प्रखंड के सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने सांसद महाबली सिंह के समक्ष एक ही प्रखंड में दो कार्यालय सहित दो प्रखंड अध्यक्ष पद मनोनीत होने को लेकर रोष व्यक्त करते हुए उनको प्रतिवेदन सौपा। साथ ही साथ पूरे प्रखंड के जदयू के लगभग 6 सौ कार्यकर्ता ने सांसद से आग्रह करते हुए कहा कि जदयू का पूर्व कार्यालय स्थापना से ही यंहा निर्धारित है। इसके बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा नियम की अवहेलना करते हुए नये जदयू कार्यालय को स्थापित किया गया है। जिसके उपर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरी करें। इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, विजय चौधरी, मानती मौर्य, आशुतोष कुमार, वसंत चौधरी, भीम पाण्डेय, जिला परिषद प्रत्याशी काराकाट विधानसभा राजू सिंह, मोइनुद्दीन हुसैन, अरविंद कुमार, मिलन कुशवाहा, सुदामा राम, निर्मल चौधरी, राजेश कुमार, शाहिद हुसैन, दिनेश पटेल अन्य कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।