
हुसैनाबाद. अनुमंडल के दौरे के क्रम में पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने दैनिक भास्कर के स्थानीय संवाददाता से एक विशेष वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पलामू जिला में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार लाना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पलामू जिला के सभी अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था की सुधार के लिए वे रविवार को भी क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी गुइडलाइनों का पालन करते हुए वे स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: रोहतास न्यूज: केंद्रीय मंत्री के आगमन से पहले BJP कार्यकर्ताओं ने की बैठक, इस तरह होगा जिले में स्वागत
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मी अपने कार्य के प्रति सजग हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य मे लापरवाही करने वाले कोई भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी बक्से नही जाएंगे। उन्होंने हुसैनाबाद अनुमण्डल सहित कई उपस्वास्थ्य केंद्र से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं। अपने चिकित्सा के क्षेत्र में सभी चिकित्सक सजगता के साथ अपना कार्य करें। तब ही मरीज खुश होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हुसैनाबाद अनुमण्डलिय स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के लिए बनाए गए सभी बेडों पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ साथ अनुमंडल उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार सहित सभी चिकित्सकों को सजग होकर लगन से काम करने की नसीहत दी।