मुंबई. मुंबई लोकल ट्रेन सेवा 15 अगस्त से पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए खोल दी जाएंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा कर कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन की सेवाएं 15 अगस्त से फिर शुरू हो जाएंगी। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी का माहौल है। कोरोना महामारी में मुंबई लोकल ट्रेन की सुविधा बंद होने से लोगों को यातायात के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन टीकाकरण अभियान में आई तेजी के बाद राज्य सरकार ने घोषणा की है कि मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को 15 अगस्त से कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए खोल दी जाएंगी।
सरकार के इस फैसले के बाद समाचार एजेंसी एएनआइ से मुंबई के एक शख्स ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र सरकार का एक अच्छा फैसला है। राज्य में टीकाकरण का दायरा भी बढ़ाया जाना चाहिए।’
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में कोविड-19 के प्रतिबंधों में कुछ ढील देने की घोषणा की, जिसमें पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों के लिए 15 अगस्त से मुंबई लोकल ट्रेन की सेवाओं को फिर से शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘हम अभी कुछ ढील दे रहे हैं, लेकिन अगर मामले बढ़ते हैं, तो हमें फिर से लॉकडाउन का सहारा लेना होगा। इसलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कोविड-19 की एक और लहर को आमंत्रित न करें।’ साथ ही ठाकरे ने लोगों से पूरी तरह से टीका लगवाने और यात्रा करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें: Weather: सूखे की आशंका से चिंतित हैं हुसैनाबाद के किसान, जोते हुए खेत भी सूखे
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन यात्रियों के पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वह यात्रा के लिए शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं। और जिनके पास स्मार्टफोन है, वह यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं।