
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो वायरल करना डेहरी के दो युवाओं को महंगा पड़ गया। इन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को सासाराम की जेल में भेज दिया है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर वाहन में सफर कर पिस्टल लहराने के मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी इंद्रपूरी थाना क्षेत्र से की गई। रविवार देर शाम गुप्त सूचना मिलने पर अभियुक्त को स्कॉर्पियों गाड़ी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी उज्जवल कुमार मिश्रा डेहरी के जक्खी बिगहा के रहने वाले हैं। जबकि विजय कुमार सिंह डिलियाँ के हैं। इनके पास से एक पिस्टल ,दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की बात स्वीकार की है। आपको बता दें कि कि तीन दिन पहले उज्वल कुमार मिश्रा के फेसबुक अकाउंट से एक वाहन के बोनट पर पिस्टल रखकर शहर के वीवीआइपी इलाके में घूमने के दौरान का वीडियो चलाया गया था। जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।