हैदरनगर. हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना अंतर्गत रानिदेवा सोन घाट, देवरी स्थित सोन घाट और दंगवार सोन नदी घाट का संचालन इंटर स्टेट परमिशन के बाद नाव का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. इस संबंध में देवरी स्थित सोन घाट के संचालक राजू सिंह ने बताया कि जिला परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नाव का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि नए डांक होने के बाद से लॉकडाउन के कारण नाव घाट पूर्ण रूप से बंद था. अनुमंडल क्षेत्र के दो नाव घाटों जिसमें रानिदेवा व देवरी में काफी मंहगे दामों पर नाव घाट का डांक लिया गया है. नाविकों ने जिला के पदाधिकारियों से नाव घाट के समय में बढ़ोतरी की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जीवन मांगे अयांश ‘सबल’ ने चलाया जागरूकता अभियान
उन्होंने कहा है कि लगभग 7 लाख से अधिक ऊंची बोली पर देवरी व 10 लाख से ऊंची बोली पर रानिदेवा सोन नदी घाट का डाक हुआ है. जो लॉकडाउन के कारण घाटे में चल रहा है. झारखंड से बिहार जाने वाले राहगीरों की संख्या काफी कम है.