
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल के रोहतास प्रखंड के हाईस्कूल रसूलपुर के पूर्व सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता मोती सिंह के निधन पर स्कूल कैम्पस में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने स्कूल के विकास के लिए किए गए पहल को याद किया। मौजूद वक्ताओं ने कहा कि रोहतास जिले के इस सूदूरवर्ती इलाके में शिक्षा की अलख जगाने में स्कूल के पूर्व सचिव का अहम योगदान रहा था। शोक सभा की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजीव कुमार मिश्र ने की। मौजूद लोगों ने दिवंगत विभूति के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान वरीय शिक्षक अनिकेत कुमार, भागीरथी कुमार, अक्षयलाल सिंह, स्वीटी कुमारी, पूजा कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह, धनंजय कुमारस अविनाश कुमार, हरिनारायण चौधरी मौजूद रहे।