अतरौली. ग्रामीण इलाकों में कोरोना की वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लगे इसको लेकर सरकार ने विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के अलग–अलग जिलों में भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है. इसी सिलसिले में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, अलीगढ ने अतरौली में 2 दिन के विशेष कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत तहसीलदार ऊषा सिंह ने की. इस जागरूकता अभियान को लेकर एसडीएम अतरौली पंकज कुमार ने भी खास अपील जारी की है. अपने जागरुकता संदेश में एसडीएम ने लोगों से वैक्सीन लगाने के लिए बढ़चढ़कर आगे आने का आह्वान किया है.
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि सीएमओ, डीआईओ और बिजौली सीएचसी में बैठक करके ये देखा गया कि किन ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन की रफ्तार कम है. समझ में आया कि समसपुर, पनेहरा और पीपली के इलाकों में अभी भी वैक्सीन को लेकर थोड़ी झिझक है. इसीलिए गांव समसपुर को खास ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में बैनर, पोस्टर, माइकिंग और स्थानीय प्रभावशाली लोगों की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
13 अगस्त को समसपुर प्राइमरी स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम के साथ साथ विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगेगा.
ये भी पढ़ें: जीवन मांगे अयांश ‘सबल’ ने चलाया जागरूकता अभियान
FOB अलीगढ़ के बारे में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ( फील्ड आउटरीच ब्यूरो (FOB)), भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई है. अलीगढ़ इकाई के अंतर्गत अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज जिले आते हैं. इकाई भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं, कार्यक्रमों का प्रचार, प्रसार आदि करती है. 2019 बैच के IIS अफसर नीरज कुमार भट्ट वर्तमान में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के तौर पर तैनात हैं.