हैदरनगर. हुसैनाबाद के नए बीडीओ रतन कुमार सिंह का पदभार ग्रहण करने के बाद पोलडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: जाप प्रवक्ता ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बाढ़ की रोकथाम पर सिर्फ होता रहा कोरा वादा!
स्वागत के दौरान बीडीओ रतन कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों को विकास रूप देना पहली प्राथमिकता में शामिल है। इधर पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह ने बीडीओ श्री सिंह को आग्रह करते हुए कहा कि पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा काफी धांधली की गई है। जिससे बचाना आपका कर्तव्य बनता है।