डेहरी ऑन सोन. डेहरी अनुमंडल सहित पूरे रोहतास जिले में हर्षोउल्लास के साथ देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान डीआईजी कार्यालय में पी कन्नन, एसपी ऑफिस में जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम समीऱ सौरभ, महिला कॉलेज में प्राचार्य अशोक सिंह, सोन कला केंद्र के कार्यालय में अध्यक्ष पारस प्रसाद, नगर परिषद कार्यालय में सभापति विशाखा सिंह, डालमियानगर मॉडल स्कूल में प्राचार्य आरपी शाही, डीएवी भड़कुड़िया में प्राचार्य अरविंद कुमार, डीएवी कटार में प्राचार्य आईडी सिंह, स्वराज पबल्कि स्कूल में सुनील पाल, एमबीएम स्कूल में विशेश्वर पाठक, सन बीम पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर राजीव रंजन, ब्लॉक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीएमपी में कमांडेंट स्वपन्ना जी मेश्राम, डेहरी हाई स्कूल-रामा रानी स्कूल में प्राचार्य, श्री अरविंद एकेडमी में अरविंद भारती ने झंडोतोलन किया.
इसके अलावा शिवगंज मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य संजय कुमार ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी श्री सुरेश प्रसाद सिंह एवंविद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती फूलवती देवी संयुक्त रुप से राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा मे सफल छात्र को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव श्रीमती मीना देवी एवं सदस्य सविता देवी पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह विद्यालय के शिक्षक श्री गोपाल जी प्रसाद श्रीमतीचंचला द्विवेदी श्री नरेश प्रसाद प्रेमचंद प्रसाद श्रीमती सुजाता प्रसाद मोनू गुप्ता चिंतामणि कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी अवधेश चौधरी शिक्षा प्रेमी विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में अतिथि और स्थानीय लोग मौजूद थे.
निजी औऱ सरकारी स्कूलों में भी काफी चहल पहल देखने को मिली. बच्चों को राष्ट्रीय गान के बाद मिठाईंया वितरित की गई. पूरे जिले में काफी चहल पहल देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: कैमूर पहाड़ी के गांव में डायरिया का आतंक: जान जोखिम में डाल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
वहीं, सोन कला केंद्र कार्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पारस प्रसाद, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, डॉ. एसबी प्रसाद, सन बीम पब्लकि स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन प्रसाद, सचिव सतेंद्र गुप्ता, राजीव कुमार, प्रिति सिन्हा, राजु सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, जय प्रकाश मौर्य, व्योम मौर्य मौजूद थे.