हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के किसानों को धान की फसल में डालने के लिए ऊंचे दामों पर खाद मिलने के कारण वे काफी आक्रोशित हैं। इस संबंध में पोल्डीह पंचायत के पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह ने कहा कि अगर किसानों को ऊंचे दामों में खाद मिलता है तो वे किसानों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें: कैमूर पहाड़ी के गांव में डायरिया का आतंक: जान जोखिम में डाल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में खाद विक्रेताओं द्वारा दुकानों के आगे रेट तालिका लगाकर ही खाद की बिक्री कराने की मांग की है। श्री अभय ने कहा कि पूरा हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र युरिया खाद्य महंगे दामों में लेने को विवश हैं। किंतु किसानों की समस्या सूनने वाला न तो कोई जनप्रतिनिधि है न ही स्थानीय प्रशासन।