
डेहरी ऑन सोन. केंद्र में पहली बार मंत्री बने पूरे देश में आशीर्वाद यात्रा के लिए आगामी 20 अगस्त से निकलेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह शाहाबाद प्रभारी सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसी क्रम में शाहाबाद के 6 जिलों में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह 380 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। जिनमें रोहतास, भोजपुर ,औरंगाबाद, कैमूर शामिल है। उन्होंने इस यात्रा का मकसद जनता से आशीर्वाद प्राप्त करना है साथ ही केंद्र की भाजपा नीत सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाना है।
ये भी पढ़ें: शहीद अंगेश के प्रतिमा का अनावरण, ग्रामीणों के छलके आंसू! एसपी ने कहा…
उन्होंने कहा कि इस क्रम में बुद्धिजीवियों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी ।उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टीकाकरण के मामले में विपक्ष ने लोगों को बरगला कर दूसरी लहर को बढ़ावा दिया। पत्रकार वार्ता में उनके साथ पूर्व विधायक सतनारायण सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा के शशि भूषण प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष राधामोहन पांडे, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, मंगल आनंद पाठक, भाजपा महिला नेत्री आरती गुप्ता, डेहरी भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, निर्दोष पांडे आदि उपस्थित थे।