
- एसपी ने परिजनों को दिया भरोसा
- हर संभव पलामू पुलिस सेवा को है तैयार: चंदन
हैदरनगर:
हैदरनगर प्रखंड के बरडंडा पंचायत स्थित बरवाडीह गाँव मे मंगलवार को पलामू के पुलिस कप्तान चन्दन कुमार सिन्हा ने शहीद पुलिस कर्मी अंगेश कुमार मेहता के प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान शहीद के परिजन सहित गाँव व पंचायत के लोग भी भाव विह्वल हो गए। सभी उपस्थित अतिथि सहित ग्रामीण भी अपना आंसू रोक न सके। उस वक्त पूरा माहौल गमगीन सा हो गया। एस पी चंदन कुमार सिन्हा ने परिजनों को संभाला और सांत्वना देते हुए कहा कि आपका बेटा शहीद तो हुआ है किन्तु उसका नाम झारखंड के इतिहास के पन्नों में अंकित है। इस मौके पर एस पी श्री सिन्हा ने शहीद के परिजनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि शहीद की प्रतिमा का अनावरण पावन कार्य है। शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नही जाता,वर्ष 2016 में उग्रवादियों के कायरतापूर्ण करवाई में अंगेश शहीद हुए थे।पुलिस की बहादुरीपूर्ण करवाई से अब उग्रवादियों के पाव उखड़ गए है,अंगेश और शहीद पुलिसकर्मियों को नमन है,ऐसे ही वीर जवानों के सहयोग से पलामू पुलिस उग्रवादियों के समूल नाश करेगा।

एस पी श्री सिन्हा ने अंगेश मेहता सहित सभी शहीदों के परिजनों को सभी प्रकार के मदद के लिए भरोसा दिलाया है। इस मौके पर एसडीपीओ हुसैनाबाद पूज्य प्रकाश, पुलिस निरीक्षक संजय रवि टोप्पो, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार, हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआई अजय केरकेट्टा, पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री लालेश्वर राम, अध्यक्ष अक्षय सिंह पासवान, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, केंद्रीय सदस्य संदीप राम, संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार, सवरेआलम मनोज पांडेय, सुशील मार्सल सोरेन, मुखिया तेतरी देवी, शहीद की पत्नी सोनाली देवी,माता सोना कुंवर सहित काफी संख्या में पुलिस और ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गोपाल प्रजापति ने किया।
- 27 जनवरी 2016 शहीदों के लिए काली रात को हुसैनाबाद अनुमण्डल वाषी कभी भुला न पाएंगे। यह घटना तब घटी जब हुसैनाबाद अनुमंडल के लंगरकोट पिकेट के जवान गस्ती पर निकले थे। घटना हुसैनाबाद अनुमंडल के सीमा स्थित जपला-छतरपुर मुख्य पथ के अतिउग्रवाद प्रभावित महुडंड क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान उक्त घटना छतरपुर थाना के काला पहाड़ गाँव के समीप एक सुनसान सड़क पर माओवादियों द्वारा बारूदी सुरंग दिखाकर पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को निशाना बनाया गया था। काला पहाड़ गाँव के पहले ही माओवादियों ने कायरता का परिचय देते हुए इस घटना का अंजाम दिया। घटना 27 जनवरी 2016 समय रात 7:30 व 8:00 बजे रात्रि के बीच घटी थी। जिसमे पुलिस पेट्रोलिंग वेन के परखच्चे उड़ गए थे।
- इस घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक जवान शाहिद हुए थे। उसी घटना के दौरान अंगेश कुमार मेहता भी शहीद हुआ था। धमाके इतने जबरजस्त थे कि उसकी आवाज 10 किलोमीटर के परिधि में सुनायी दिया था। इस घटना से हुसैनाबाद अनुमंडल सहित पलामू जिला के पुलिस के जवान सहित आम लोगों को भी झकझोर दिया था। चारों ओर चीत्कार ही चीत्कार सुनायी दे रहे थे। मृत शहीद जवानों को उक्त घटना को बार बार याद किया जाता है। यह घटना साबित कर दिया था कि अपने ही मिट्टी के जवान जो झारखण्ड के ही लाल थे उसे माओवादियों द्वारा निशाना बनाकर उड़ाया गया था। हालांकि इस घटना के पूर्व भी माओवादियों द्वारा जपला छतरपुर मुख्य पथ पर कई बार बारूदी सुरंग लगाकर ऐसे घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे एक चौकीदार व एक आम पब्लिक के अलावा एक इंस्पेक्टर की भी मौत हुई थी। हालांकि आज के दिनों में पुलिस की कार्रवाई से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र माओवादियों से मुक्ति दिला दी है।