डेहरी ऑन सोन. रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु जिले में अवैध शराब के सेवन/निर्माण/बिक्री/भंडारण/परिवहन/शराब तस्करों/शराब व्यवसायियों/ शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष समकालीन अभियान चला रही है । इसी क्रम में को पुलिस अधीक्षक, रोहतास आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि दरिहट थाना अंतर्गत शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित करवाई हेतु थानाध्यक्ष, दरिहट थाना को सड़क के मुख्य मार्गो पर सघन वाहन जांच लगाकर जांच करने का निर्देश दिया गया। वाहन जांच के दौरान धरहरा मेन रोड से अमरेंद्र कुमार, ग्राम भुसहुला, थाना-दरिहट, जिला-रोहतास को 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि पूर्ण शराब बंदी लागू कराने के लिए छापामारी अभियान जारी रहेगा।
रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शिवसागर थाना अंतर्गत शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित करवाई हेतु थानाध्यक्ष, शिवसागर थाना को सड़क के मुख्य मार्गो पर सघन वाहन जांच लगाकर जांच करने का निर्देश दिया गया। वाहन जांच के दौरान शिवसागर स्थित टोल प्लाजा के पास से 1 राज बिहारी, ग्राम वरुण, थाना-ओबरा, जिला-औरंगाबाद ,अक्षय कुमार, ग्राम रामपुर पर्शिया, थाना-पोथू, जिला-औरंगाबाद को 500 एम एल का 6 किंगफिशर कुल-3 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: प्रभारी मंत्री ने सरकारी योजनाओं को सफल बनाने हेतु दिए कई दिशा निर्देश
फिजिकल कोर्ट के संचालन की मांग डेहरी ऑन सोन एस एन बी डेहरी अनुमंडल विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे उर्फ मुटूर पांडे ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व जिला सत्र न्यायाधीश से फिजिकल कोर्ट संचालन कराने की मांग की है।उन्होंने कहा कि करोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के तहत न्यायालयों में भी फिजिकल उपस्थित नहीं होने का आदेश था ।लेकिन अब महामारी की स्थिति थम गई है ।उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में न्यायिक प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिजिकल कोर्ट नहीं होने की वजह से अधिवक्ता आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। पक्षकारों को भी न्याय मिलने में देर हो रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज वह बाजार खोल दिए गए हैं। अब न्यायालयों में भी फिजिकल संचालन की अनुमति दी जानी चाहिए। मांग का समर्थन प्रवीण दुबे विनोद कुमार सिंह मनीषा दुबे अजय दुबे कमल सिन्हा मिथिलेश सिन्हा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने किया है।