सासाराम (रोहतास). प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सासाराम के सांसद छेदी पासवान के द्वारा शुक्रवार को राशन कार्डधारी लाभुकों के बीच प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त अनाज का वितरण धौडाढ़ के डीलर पप्पू कुमार के पीडीएस दुकान पर किया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न प्रकार के योजनाएं चला रहे हैं। उसी के तहत कोरोना वायरस के ही समय से नवंबर तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की थी। जो आज भी जारी है उसी कड़ी में आज धौडाढ पीडीएस दुकान पर अनाज का वितरण कर रहा हूं।
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। चाहे मुफ्त में वैक्सीन देना हो या गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण करना हो, पेंशन हो, किसान सम्मान निधि हो सभी समय पर उनके खाते में डाले जा रहे हैं। कहीं बिचौलियों का बोलबाला नहीं है। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अशोक साह ने किया। मंचासीन अतिथियों ने प्रधानमंत्री के फोटो युक्त थैला में 5 किलो अनाज लाभुकों के बीच वितरित किया। कार्यक्रम का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। ग्रामीण जनता द्वारा गांव में विभिन्न योजनाओं का आवेदन दिया गया। जिन्हें सांसद ने स्वीकार किया और कहा पैसे के आवंटन के हिसाब से मैं कार्यों को पूरा करूंगा।
ये भी पढ़ें: रोहतास पुलिस की दबिश का असर! हत्या के मामले के चार अभियुक्तों ने किया सरेंडर
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राधामोहन पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि पासवान, जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, अरुण पाण्डेय, शरद चंद्र संतोष, उमेश पाण्डेय, विनोद गोस्वामी, संजय सिंह, चंद्रमा सिंह, राजेंद्र गौड़, रितेश गिरी, रामायण सिंह, पिंटू पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।