हुसैनाबाद. अनुमंडल सहित हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र के खाद्य विक्रेताओं को जिला मुख्यालय से पर्याप्त खाद नहीं मिलने के कारण दुकानदारों को किसानों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है। अनुमंडल के हैदरनगर व हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज प्रखंड के खाद विक्रेताओं ने कहा कि प्रत्येक प्रखंडों में जिले में बैठे डीलरों द्वारा पर्याप्त खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
एक प्रखंड में मात्र 80,85 बोरा यूरिया खाद पर्याप्त हो रहा है। वह भी महंगे दाम लेकर आपूर्ति की जा रही है। जिस कारण महंगा बेचना पड़ रहा है। व्यवसायियों ने कहा कि सभी अनुमंडल क्षेत्र के दुकानदारों का लाइसेंस रिनुअल के लिए मार्च माह में ही लाइसेंस को जमा किया गया। किंतु अब तक हम दुकानदारों का लाईसेंस रिनुअल नही होना कई सवाल खड़ा कर रहा है।
ये भी पढ़ें: रोहतास पुलिस की दबिश का असर! हत्या के मामले के चार अभियुक्तों ने किया सरेंडर
दुकानदारों ने यह भी कहा कि उचित रेट पर हम व्यवसायियों को खाद पर्याप्त मात्रा में मिलता तो हम व्यवसायी भी किसानों को उचित दामों पर ही खाद का आपूर्ति करते। इधर दो दिन पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार द्वारा जपला के एक व्यवसायी को सोची समझी साजिश के तहत पकड़ लिया गया। उसका कसूर इतना ही था कि वह जिला मुख्यालय से खाद उपलब्ध नही होने के कारण बिहार से कुछ खाद का व्यवस्था कर किसानों को आपूर्ति कर रहा था। अगर ऐसा ही अधिकारियों द्वारा होता रहा तो खाद विक्रेता अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुकानों को बंद कर देंगे।