हैदरनगर. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण हैदरनगर पंसा मुख्य पथ पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। हैदरनगर से पंसा सड़क की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है, मगर सड़क की स्थिति की जह से राेज ही बाइक व टेंपू दुर्घटनाग्रस्त हाे रहे हैं। यह सड़क झारखंड के सबसे बड़े पुल पंसा-सुंडीपुर पुल को जोड़ती है। जिससे दो राज्य सहित पलामू प्रमंडल के दो जिले आपस में जुड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: सासाराम में कुशवाहा मंच ने बीपीएससी में चयनित युवती को किया सम्मानित
इस संबंध में बरडीहा गांव निवासी श्याम किशोर पाठक, गुप्तेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, जयनंदन पाठक, रामबांध गांव निवासी एनामुल खां, तारा गांव निवासी असफाक खां, केवाल गांव निवासी गुड्डू खां, औरंगजेब खां, वसीम खां सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि जीवन मे ऐसा नजारा हैदरनगर पंसा मुख्य सड़क पर कभी भी देखने को नही मिला। हैदरनगर से पंसा भया बरडीहा, बिहरा होते हुए मोहम्मदगंज को जोड़ने वाली सड़क आज के दिनों में बद से बद्तर हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व पलामू सांसद केवल समाचार के सुर्खियों में बने रहते हैं। किंतु उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से कोई मतलब नही है।