सासाराम (रोहतास) रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पतंजलि योग समिति द्वारा यज्ञ हवन किया गया। पतंजलि योग समिति जिला रोहतास के तत्वधान में आदर्श योग कक्षा डिहरी में सावन पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के अवसर पर यज्ञ हवन किया गया। इस शुभ अवसर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि अग्निहोत्र से लेकर समस्त पुण्य कर्मों को यज्ञ कहते हैं। यज्ञ हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है एवं मन को शांति मिलती है एवं रोग नाशक कीटाणुओं का नाश होता हैं। इसलिए प्रति माह पूर्णिमा के अवसर पर यह हवन किया जाता है।
भारतीय संस्कृति में यज्ञ की एक विशेष महिमा रही है। यज्ञ, हवन हमारी संस्कृति की पहचान एवं प्रतीक है। प्राचीन काल से ही विभिन्न कामनाओं की पूर्ति के लिए भी यज्ञ हवन उत्तम हैं। आज बहुत शुभ दिन है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों से यह कामना करती है कि हमारे जीवन की हमारे हर दुख सुख में आप रक्षा करेंगे। भाई भी संकल्प लेते हैं कि हम तुम्हें रक्षा करेंगे। इसलिए हर एक मनुष्य का यह कर्तव्य है कि एक दूसरे का सहयोग करे कक्षा करे। आज पतंजलि योग समिति समिति के सभी सदस्यों के द्वारा पीपल, बरगद, नीम एवं बहुत से वृक्षों को हम लोगों ने रक्षाबंधन बांधा, और यह संकल्प लिया कि हम लोग वृक्षों की रक्षा करेंगे। उक्त अवसर पर प्रसाद का भी वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें: Rohtas: जलजमाव की समस्या से जनता में आक्रोश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
मौके पर पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, पूर्व विधायक सतनारायण सिंह, डॉ अशोक सिंह, प्रो अशोक सिंह, यज्ञकर्ता कौशल कुमार सिंह, कृष्णा पासवान, संतोष कुमार,संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रभु नारायण शर्मा, कामेश्वर सिंह, नंद गोपाल यादव, विश्वनाथ पासवान, विनोद पासवान, दिनेश गुप्ता, बबन सिंह, आदर्श सागर, अभी ज्ञान सागर, राजेश्वर सिंह, धनंजय कुमार, हरि नारायण सिंह, बाबू राम, मनोज कुमार, विनय कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, आशीष कुमार सहित कई अन्य भाइयों ने उपस्थित होकर यज्ञ हवन किया।