सासाराम (रोहतास) मंडल कारा सासाराम में ब्रह्मा कुमारी बहनों द्वारा 400 कैदी भाइयों को राखी बाँधने के साथ ये प्रतिज्ञा भी कराई गई कि आज से हम सब हमेशा खुश रहेंगे। जिस गलत कर्म के कारण हम जेल में आया हैं वह हमेशा के लिए त्याग देंगे। ऐसे प्रतिज्ञा कर सभी भाइयों ने ब्रह्माकुमारी बहनों से राखी बंधवाई। इसके साथ ही जेल सुप्रिटेंडेंट एवं जेलर साहब भी राखी बांधी गयी।
ये भी पढ़ें: Rohtas: जलजमाव की समस्या से जनता में आक्रोश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सासाराम की मुख्य संचालिका बहन बी के बबिता ने बताया कि हम सभी आपस में भाई-बहन के रिश्ते का निर्वहन करते हुए उन लोगों तक पहुंचने का कार्य करते हैं। जहाँ कोई नहीं पहुंच पाता। अपने जीवन में जाने अनजाने में किसी भी प्रकार की गलती के कारण हमारे बन्दी भाई जो इस पवित्र त्योहार के दिन अपने बहनों के पास नहीं पहुंच पाते हैं। तथा बहनें भी उनको राखी नहीं बांध पाती हैं। हम उन भाइयों तक पहुंच कर उन्हें राखी बांध कर अच्छे मार्ग पर चलने का वचन लेते हैं।