बिक्रमगंज (रोहतास) काराकाट प्रखंड के जयश्री पंचायत के नवादा गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन काराकाट जिला परिषद सदस्य लाली सिंह ने 23 अगस्त सोमवार को फीता काट किया। जबकि इस कार्यक्रम अवसर पर प्रखंड समन्यवक (स्वच्छता) मो० अशरफ अली द्वारा महादलित बस्ती को सामुदायिक स्वच्छता परिसर अंतर्गत 6 शौचालय सहित 2 बाथरुम की चाभी सौंपी गई। जिस स्वच्छता परिसर में पुरूष और महिलाओं लागत खर्च दो लाख 99 हजार 786 रूपये है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय नाई महासभा की डेहरी इकाई के सदस्यों ने की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा
साथ ही साथ निगरानी समिति का भी गठन किया है। जिससे शौचालय की विधि व्यवस्था सहित पूर्ण रूप से साफ सफाई निरंतर हो सके। जिस ग्रामीण विकास कार्य को लेकर सभी ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता का शपथ लिया गया। इस मौके पर विकास मित्र – कुमारी पुनम, बैजनाथ राम, महेंद्र राम, अवधेश राम भावी पंचायत समिति प्रत्याशी रूपलाल राम, कामेश्वर राम, अरूण राम, तीजा देवी, सुर्यवांती देवी, पिंकी देवी, स्वचछताग्रही-श्याम बिहारी, शिक्षक- अनिल कुमार पासवान , अजमल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।