संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में लगाए जा रहे कोरोना का टीका को लेकर अब सभी केंद्रों पर भीड़ तो दिखाई दे रही है परंतु दूसरे डोज का टीकाकरण कराने को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दूसरे डोज के टीका के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रही है। सभी तरह के बैठक के माध्यम से दूसरे डोज का टीकाकरण में तेजी लाने की बात कही जा रही है। इसके लिए सभी प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है कि जिन लोगों का दूसरे रोज का समय पूर्ण हो चुका है उन्हें जागरूक करके टीकाकरण केंद्र तक लाया जाए। वही प्रखंड स्तर के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक संगठन में से मुलाकात एवं बैठक करके उनके क्षेत्रों में दूसरे डोज का टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की बात कह रहे हैं। बताते चलें कि रोहतास जिले में अब तक कुल 8 लाख 43 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें मात्र 1 लाख 21 हज़ार से अधिक लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया है।
दूसरे डोज में भीड़ बन रही बाधक
रोहतास जिले में टीकाकरण को लेकर आई तेजी के बाद लगभग सभी केंद्रों पर लोगों की भीड़ होने लगी केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ होने की वजह से लोग दूसरे डोज का टीका लेने में कतराने लगे क्योंकि दूसरे डोज के लिए भी लोगों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इस वजह से जिले में दूसरे डोज का अनुपात कम माना जा रहा है। हालांकि प्रथम डोज के लिए टीकाकरण केंद्रों पर हो रही भीड़ को देखते हुए जिले के सभी 19 प्रखंडों के अलावा उपस्वास्थ्य केंद्र एवं स्पेशल टीका केंद्रों पर अलग से दूसरे डोज का टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जहां पर सिर्फ दूसरे रोज का ही टीका दिया जा रहा है। ऐसे में दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थी अब धीरे धीरे अपना टीकाकरण करवाना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय नाई महासभा की डेहरी इकाई के सदस्यों ने की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा
दूसरे डोज के लिए किया गया है अलग इंतेज़ाम- डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया कि जिले में दूसरे डोज कट टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एवं सभी केंद्रों पर भीड़ को देखते हुए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ उप स्वास्थ्य केंद्रों पर दूसरे डोज के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा सासाराम सदर अस्पताल में स्थित पारा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में भी दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं जहां शांतिपूर्ण एवं आसानी से टीकाकरण करवा रहें हैं। साथ ही उन्होंने दूसरे डोज का टीकाकरण करवा चुके लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने अपील किया कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को दूसरे डोज का टीका के लिए प्रेरित करें।