बिक्रमगंज (रोहतास) बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के जमोढ़ी पंचायत में 23 अगस्त सोमवार को एकदिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि जमोढ़ी पंचायत फैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता बीड़ी किशोर पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जबकि संचालन फौजदार राम ने की। इस पंचायत स्तरीय 16 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 17 से 21वर्ष तक के सभी 60 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान धावा गांव-रवि कुमार, दूसरा स्थान बिसेनिया बाल गांव-सुनील यादव सहित तीसरा स्थान बसगीतिया गांव निवासी मुन्ना यादव ने अपनी श्रेणी प्राप्त किया।
जो अव्वल आये तीनों प्रतियोगियों को पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह ने ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। जबकि समाजिक कार्यकर्ता बीड़ी किशोर पासवान ने प्रतियोगिता में भाग लिए अन्य खिलाड़ियों को मेडल पहना कर उनकी हौसला अफजाई की। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाते हुए बताया कि किसी भी खेल के खिलाड़ी को हार को कभी हार नही समझनी चाहिए क्योंकि हार के बाद ही जीत नजर आती है , साथ ही साथ जीत को कभी जीत नही मान लेनी चाहिए क्योंकि जीत के आगे उससे भी बड़ी जीत हासिल करनी होती है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय नाई महासभा की डेहरी इकाई के सदस्यों ने की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा
इस कार्यक्रम मौके पर अधिवक्ता शशिरंजन सिंह , बिरेन्द्र प्रसाद , मुन्ना सिंह, भीम यादव, ईश्वर सिंह , मजेट्र सिंह , अभय शर्मा , कृष्णा यादव , गुलशन कुमार , सोनू सिंह , मृतुन्जय सिंह , रामकिशोर सिंह , ओम प्रकाश वकील ,दीपक कुमार सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे.