डेहरी ऑन सोन. नरेंद्र मोदी सरकार ने नेतृत्व में प्रदेश और देश के विकास के लिए सार्थक पहल की जा रही है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के रोहतास आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. इसी क्रम में बीजेपी के रोहतास जिला प्रवक्ता संजय तिवारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मोदी सरकार की जनकल्याण नीतियों का सकारात्मक प्रभाव पूरे रोहतास जिले में देखने को मिल रहा है. मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए सार्थक कार्य कर रहे हैं.
तिवारी में कहा क मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को देश के हर नागरिक तक पहुंचाया जा रहा है. रोहतास पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा पूरे देश भर में चल रही है. जितने भी मंत्री हैं सभी निकले हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सभी राज्य मंत्री निकले हुए हैं और सब जगह ऐसे ही उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा, जितना मैं विद्युत विभाग के बारे में जानता हूं कोई दूसरा उतना नहीं जानता. चाहे वह पदाधिकारी ही क्यों ना हो. दूसरे लोगों की तरह नहीं हूं कि पदाधिकारी बताते हैं तब काम करते हैं. मैं उनको बताता हूं कि यह काम ऐसे होगा और ऐसे करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पटना में राजकुमार शुक्ल की 146वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, फूल-माला की अर्पण
इससे पहले बस्तीपुर में आरके सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक जितने गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए उतना कभी नहीं हुआ. गरीबों को मकान देने का कार्य जारी है । 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया जा रहा है. घर -घर बिजली पहुंचाना है. हर खेत में भी बिजली पहुंचाने का कार्य चल रहा है. बिहार में विद्युत संचालन व्यवस्था के लिए 22000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 500 नया सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है. 80000 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं. यह सब आप सभी के आशीर्वाद से हो रहा है.