पलामू. एनएच-99 चतरा रांची मुख्य मार्ग पर गिद्दी मोड़ (डकबन्धी) जाने वाली सड़क के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह आधे घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण बीते मंगलवार की शाम हुई दुर्घटना में रेशमी मसोमात (40) पति स्व. हीरा गंझू की मौत हो जाने से बच्चों की पढ़ाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पाकर बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे।
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से बातचीत किया व समझाया कि आप सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय आएं। वहां से जो भी सरकारी प्रावधान के अनुसार सुविधा मिलती है, दी जाएगी। साथ ही बच्चों की पढ़ाई की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।
ये भी पढ़ें: Patna News: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने Corona की स्थिति की समीक्षा की, कही ये बात…
इधर, ग्रामीणों की एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी से मुलाकात कर उपरोक्त हादसे के बाद अनाथ हुए बच्चों की परवरिश करने की मांग की। इसपर बीडीओ सह सीओ प्रतिमा ने तत्काल राशन उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि बच्चे अभी नाबालिग हैं, इस कारण इनके जो भी अभिभावक हैं, उनके बैंक खाते व आधार की छायाप्रति कार्यालय को उपलब्ध कराएं।