हुसैनाबाद. अनुमंडलीय अस्पताल में पलामू के उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया गया है। अनुमंडल अस्पताल में चिकित्साकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी लगातार ड्यूटी भी अनुमंडल अस्पताल में दे रहे हैं। किंतु अब तक न तो चिकित्सकों के लिए बना आवास उन्हें आवंटन किया गया है न ही किसी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए। इस संबंध में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी किराए के मकान में रह रहे हैं।
जबकि अनुमंडल अस्पताल परिसर में ही चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को रहने के लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। अनुमंडल अस्पताल व स्वास्थ्यकर्मियों के आवास में लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। किंतु आज भी न तो चिकित्सकों के लिए बने आवास का कार्य पूर्ण हुआ न ही अनुमंडल अस्पताल का। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बने सभी आवासों में न तो पानी की कोई व्यवस्था की गई है न ही बिजली की। आखिर स्वास्थ्यकर्मी किराए के मकान में रहने को विवश है।
ये भी पढ़ें: Patna News: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने Corona की स्थिति की समीक्षा की, कही ये बात…
उन्होंने कहा कि बार बार संवेदक को कहने के बाद भी संवेदक कान में तेल डालकर सोया हुआ है। इधर पोलडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह हुसैनाबाद के चर्चित समाजसेवी अभय कुमार सिंह ने अपूर्ण आवास से संबंधित उपायुक्त पलामू व पलामू के सिविल सर्जन डॉ0 अनिल कुमार को पत्र लिखकर अनुमंडल अस्पताल परिसर में बने अपूर्ण आवास को अविलंब जांच कर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में कार्य प्रारंभ किये हुए 7 माह बीत गए। किन्तु अनुमंडल के सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी इधर उधर किराए के मकान के लिए भटक रहे हैं।