संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) रोहतास जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के कगार पर है। पिछले दो महीनों से जिले में संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है। जिले में अब महज़ 4 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ दिनों में रोहतास जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त जिला हो जाएगा। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अभी भी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन लोगों को हिदायत देते आ रहा है कि मास्क का प्रयोग करते रहें और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते रहें।
संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग संक्रमण जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी ला रहा है। प्रतिदिन 4000 से 5000 लोगों की कोविड जांच की जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5388 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसमें एंटीजन के माध्यम से 3520, आरटीपीसीआर के माध्यम से 1730, ट्रूनेट के माध्यम से 110 और प्राइवेट आरटीपीसीआर के माध्यम से 28 लोगों की जांच की गई। साथ ही साथ रेलवे स्टेशन पर भी विभिन्न ट्रेनों से आए हुए 164 यात्रियों की भी कोरोना जांच की गयी । इस दौरान पिछले 24 घंटों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। जबकि 1 व्यक्ति संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुका है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह से जिले में अब महज 4 एक्टिव संक्रमित मरीज बचे हुए हैं जो होम क्वारंटाइन किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Patna News: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने Corona की स्थिति की समीक्षा की, कही ये बात…
संक्रमण को लेकर सचेत रहने की जरूरत
संभावित संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मूड में है। इसको लेकर कोताही नहीं बरती जा रही है। सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में भले ही संक्रमण खत्म होने की कगार पर है परंतु हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। संक्रमण का दायरा कम हुआ है इसलिए हमें सावधानियां बरतते रहना चाहिए। सिविल सर्जन ने कहा राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्रतिदिन गाइडलाइन मिल रहे हैं और उसके अनुसार जिला स्वास्थ विभाग कार्यरत है। ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार होने की स्थिति में है। जल्दी ही जिले में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया जाएगा। वहीं डीआईओ डॉ आरके पी साहू ने कहा संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाया जा रहा है। प्रतिदिन 15 से 20 हज़ार लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। जैसे-जैसे राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है वैसे वैसे सभी प्रखंडों में वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण के दौरान केंद्रों पर दूरी बनाए रखें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि टीका संक्रमण से बचाव के लिए ही लिया जा रहा है। यदि हम लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो फिर टीका लेने का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है। इसलिए टीका के साथ साथ दो गज दूरी और मास्क भी जरूरी है।