डेहरी ऑन सोन (रोहतास) पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) रेल कर्मियों व उनके परिजनों हेतु उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सुविधाओं को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा के नेतृत्व में मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा डेहरी हेल्थ यूनिट में बुधवार से एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई दी गई है।
डेहरी रेल हॉस्पिटल मे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहने से डेहरी हेल्थ यूनिट पर इलाज हेतु आने वाले डेहरी ऑन सोन सहित मंडल के आसपास के दर्जनों स्टेशनों पर कार्यरत रेल कर्मियों व उनके परिजनों को विशेषकर आपात स्थिति में काफी सुविधा होगी। डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले यह हेल्थ यूनिट क्षेत्रफल के दॄष्टिकोण से सबसे बडा हॉस्पिटल है। जिसके क्षेत्रफल मे दुर्गावती स्टेशन से जाखिम स्टेशन, सासाराम स्टेशन से गडहनी स्टेशन एवम सोननगर स्टेशन से सिकसिकी रेलवे स्टेशन तक के सभी स्टेशनो पर कार्यरत रेलकर्मी तथा उनके आश्रित आते हैं।
ये भी पढ़ें: Palamu: दुर्घटना में महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की जाम
तकरीबन पन्द्रह हजार लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाला इस रेल हॉस्पिटल मे एंबुलेंस नही होने के कारण के गंभीर रूप से बीमार रेलकर्मीयो को काफी दिक्कत होती थी।जिसकी स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मे ईसीआरकेयू और रेल प्रशासन के बीच सहमति बनी थी कि यथाशीघ्र इस हेल्थ यूनिट मे एक अत्याधुनिक उपकरण से लैस एंबुलेंस प्रदान की जाएगी। फिलहाल इस हॉस्पिटल मे डॉ हरदीप कुमार सिंह के आलावा सात स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं।