नई दिल्ली. सुप्रसिद्ध साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा से अवकाश प्राप्त अधिकारी, डॉक्टर भगवती शरण मिश्र का आज सुबह नई दिल्ली में पश्चिम बिहार स्थित आवास मै निधन हो गया. मिश्र 81 साल के थे. उनके परिवार में जिसमे चार पुत्री और तीन बेटे शामिल हैं.उनकी पत्नी का पिछले साल निधन हो गया था.
उन्होंने 100 से भी ज्यादा पुस्तकें और ग्रंथ लिखे थे. मिश्र बिहार में राजभाषा निदेशक,हिंदी,भोजपुरी,मैथिली ग्रंथ अकादमी के प्रमुख और रेलवे मंत्रालय में भी अधिकारी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Palamu: दुर्घटना में महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की जाम
हिन्दी के जाने-माने लेखक एवं उपन्यासकार डॉ. भगवती शरण मिश्र को नई धारा रचना सम्मान-2010 से भी पुरस्कृत किया गया था. डॉ. मिश्र को यह पुरस्कार उनकी कहानी ‘वह मनहूस सुबह’ के लिए दिया गया था.