संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) एक ओर जहां संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है और संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है तो वहीं दूसरी ओर टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का टीकाकरण कराने जा रहे लाभार्थियों की लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि जिस उद्देश्य से टीका लेने के लिए महीनों इंतजार के बाद घंटों लाइन में खड़े होकर टीका ले रहे हैं उससे बचने के लिए हमें गाइडलाइन का पालन करना भी अति आवश्यक है। परंतु लोगों की नासमझी और लापरवाही सभी के लिए भारी पड़ सकती है।
टीकाकरण कराने गए लोग इस बात का ख्याल रखें कि हमें संक्रमण से बचना है न कि संक्रमण को आमंत्रित करना है। क्योंकि एक लापरवाही हम सब के लिए भारी पड़ सकती है। खासकर तब जब तीसरी लहर की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। संक्रमण से बचने के लिए टीका लेने गए लोग केंद्रों पर गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं ना तो लोगों के चेहरे पर मास्क दिखाई दे रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रहा है। ऐसे में हम संक्रमण को कैसे मात दे सकते हैं। संक्रमण से बचने के लिए हमें स्वयं इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाइन में खड़े रहे साथ ही साथ मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही साथ टीकाकरण कराने का बाद भी कोविड अनुरूप व्यहार का पालन जरूर करें।
ये भी पढ़ें: Palamu: दुर्घटना में महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की जाम
खुद से करें बचाव
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहू ने कहा संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है इसलिए हमें अभी भी सुरक्षित रहने व सावधानी बरतने की जरूरत है। अभी भी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कराने आ रहे लोगों से अपील की है कि टीकाकरण के दौरान गाइडलाइन का पालन जरूर करें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें व मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। डीआईओ ने कहा लोगों को थोड़ा संयम बरतना होगा। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे राज्य सरकार से टीका उपलब्ध करवाया जा रहा है वैसे वैसे सभी प्रखंडों में टीका पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ को देखते हुए दूसरे डोज के लिए अलग से केंद्र हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए हैं। डीआईओ ने लोगों से अपील की है कि टीका केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।