सासाराम (रोहतास) परिश्रम सफलता के सभी दरवाजों को खोलने का सरल मार्ग है जिससे हर कार्य संभव हो सकता है। उपरोक्त बातें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित छात्र विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को सम्बोधित करते हुए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा। कार्यक्रम की शुरुआत कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह एवं कुलपति प्रो एम एल वर्मा सह विभागाध्यक्ष डॉ अमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम एल वर्मा ने भी विभाग के परास्नातक के प्रथम सत्र के सभी पासआउट छात्रों को संबोधित किया और कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही है यह समय और आपके परिश्रम पर आधारित होता है आपके द्वारा नियत समय पर किया गया काम आपकी नियति तय करता है। दूसरी ओर विभाग के एम ए प्रथम सत्र के सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए देव मंगल ट्रस्ट के सचिव गोविन्द नारायण सिंह एवं नारायण चिकित्सा संस्थान के प्रबंधक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि आप विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य हैं और हमेशा विश्वविद्यालय के छात्र रहेंगें।
साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता विभाग राज्य का पहला ऐसा विभाग हैं जिसनें पत्रकारिता में शोध के पाठ्यक्रम को संचालित करने की योजना बनाई है साथ ही उसका क्रियान्वयन भी प्रारम्भ हो चुका है। विभाग द्वारा अन्य कई नए पाठ्यक्रमों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राधेश्याम जायसवाल ने भी छात्रों को आशिर्वाद वचन दिया। सूरज कुमार पाण्डेय, ऋतिका कुमारी, सुधांशु भारद्वाज, मनजी पाण्डेय, गौतम कुमार, मोहम्मद नेहाल सहित अन्य छात्रों ने मास्टर जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूर्ण की है।
ये भी पढ़ें: एसएसबी और रोहतास पुलिस की कार्रवाई! एकनाली बंदूक और देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार
कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक प्रो आलोक प्रताप सिंह, प्रबंधन विभाग के डीन प्रो आलोक कुमार, अकैडमिक डायरेक्टर श्री सुदीप कुमार,श्री निखिल निशांत, भुनेश्वर त्रिपाठी, नीतीश कुमार सहित पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक फहमीना हुसैन, अमित सिंह, पूजा कौशिक एवं चंचल सिंह सहित विभाग के सभी छात्र जैसे अमन कुमार, रूपेश कुमार, सौरभ दुबे, प्रिया सिंह,विशाल कुमार, दीपक राजसुमन, अंकित कुमार, प्रगति कुमारी, नंदिता सिंह,प्रेरणा सुमन सहित सभी छात्र उपस्थित थे।