सासाराम (रोहतास) सेफरो स्वयंसेवी संगठन ने नेत्रहीनों एवं दिव्यांगों के लिए सासाराम प्रखंड के अंतर्गत जगदवनडीह के अपने नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन रोहतास के सौजन्य से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। निःशुल्क जांच शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के दिव्यांगजनों एवं नेत्रहीनों के बीच दवा वितरण करके एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देने जैसे संकल्पों के साथ पूरा किया। सेफरो के जिला सचिव जी एन लाल ने इस अवसर पर सेवा दे रहे एपेक्स क्लिनिक के समस्त चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि लोग खासकर नेत्रहीन बच्चे जिनके जिंदगी से रौशनी छिन चुकी है। वे मायूस नहीं हो क्योंकि तकनीकी तौर पर हमारी चिकित्सा सह शिक्षा व्यवस्था इतनी सुदृढ़ हो गई है कि नेत्रहीनों के लिए अनेक विकल्प खुले हुए हैं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेफ्रो के मुख्य संरक्षक सह रोहतास जिला मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ई नवीन सिंहा ने निःशुल्क सेवा दे रहे चिकित्सकों की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और मानवता के लिए समर्पित इस सच्ची और निःस्वार्थ सेवा के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहतास जिले के प्रमुख शिक्षाविद सह अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधक एस पी वर्मा ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने उद्बोधन में इस आवासीय विद्यालय के सुदृढ़ीकरण हेतु यथाशक्ति लोगों से दान देने की अपील की।
ये भी पढ़ें: Crime News: डेहरी में 59 लीटर देशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
रोहतास जिला भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता डॉ राकेश बघेल ने मानवाधिकार के संकल्पों को दोहराते हुए कहा कि जिला मानवाधिकार एसोसिएशन लगातार इस तरह के समाजोपयोगी कार्य करते आ रही है। इसके साथ ही भविष्य में भी कई तरह के सामाजिक उत्थान एवं संवर्धन हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम में प्रमुख लोगो में डॉक्टर विनोद सिंह उज्जैन, मशहूर समाज सेविका और संझौली उप प्रमुख डॉक्टर मधु उपाध्या, प्रज्ञा सिन्हा, डॉक्टर अमान, रेशमा कुमारी, डॉo विजय सिंह, मिंटू जी और गांव के पूर्व मुखिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।