संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) 6 महीना 6 करोड़ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नित्य नए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज पूरे राज्य भर में मेगा टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर राज स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को दिशा निर्देश निर्गत कर दिया है। कार्यपालक निदेशक ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि 31 अगस्त को आयोजित होने वाले इस महाअभियान के लिए अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले को पर्याप्त सत्र आयोजित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सत्र में कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका दिए जाने की बात कही गई है। साथ ही इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम ,जीएनएम एवं वेरीफायर की भी व्यवस्था करने के लिए कही गई है।
सहयोगों संस्थाओं की ली जाएगी मदद
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, जीविका दीदी, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ साथ सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया, पिरामल जे.एस.आई, सी.एच.ए.आई, पी.एफ.एल, एन.आई.पी.आई आदि का भी सहयोग लिया जाएगा। वही आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य एवं शिक्षकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लाभार्थियों को महाअभियान के बारे में जानकारी देकर लाभार्थियों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Crime News: डेहरी में 59 लीटर देशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
जिले में 405 केंद्रों पर किया जाएगा टीकाकरण: डीआईओ
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने को लेकर जिला स्वास्थ समिति रोहतास ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने बताया कि महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों के अलावे मुहल्लों, पंचायत एवं गांव स्तर पर कुल 405 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर को-वैक्सिन एवं कोविड शील्ड टीका की उपलब्धता होगी ताकि दूसरे डोज वाले व्यक्ति भी आसानी से अपना टीकाकरण करा सकें। डॉ साहू ने बताया कि महा अभियान के दौरान जिले में 80 से 90 हज़ार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर 200 वैक्सीन, सिरिंज व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 5000 से अधिक लोगों को लगाया गया है ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की शुरुआत सुबह 7:00 बजे से किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने अपने नजदीकी केंद्रों पर पहुंच कर शांतिपूर्वक तरीके से टीकाकरण कराएं। किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा ना करें। गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लगवाएं और संक्रमण से सुरक्षित रहें।