गढ़वा पुलिस को मिली कामयाबी
संवाददाता, गढ़वाा : गढ़वा पुलिस ने पप्पी खान हत्या कांड का चौथा आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद किया गया। इस संबंध में एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने शुक्रवार को गढ़वा थाना में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया। एसडीपीओ ने बताया की पप्पी खान की हत्या 10 मार्च को आपसी रंजिश के कारण हुई थी। गुरुवार की देर रात घटना में संलिप्त सोनपुरवा मोहल्ला निवासी सफीक खान का पुत्र जान खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे आरोपी कृष्णा पासवान के पिता नरेश पासवान पाल्हे खान हत्याकांड में जेल गया था। कृष्णा पासवान को संदेह था कि पप्पी खान की गवाही की वजह से उसके पिता नरेश पासवान को सजा हुआ है। जिसके बाद से ही कृष्णा पासवान एक योजना के तहत अपने अपराध कर्मी सहयोगियों के साथ मिलकर पप्पी खान की हत्या की थी। कृष्णा पासवान अपने सहयोगियों के साथ उंचरी रेलवे क्रांसिंग के पास बैठा हुआ था। इसी बीच पप्पी खान अपने स्कूटी से उसी रास्ता से घर लौट रहा था। इसी दौरान कृष्णा पासवान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पप्पी खान को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
घटना का अंजाम देने में कृष्णा पासवान, शहबाज खान, समीर खान, जान खान, बिलाई खान, टीपू पवढ़िया शामिल थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में ही कृष्णा पासवान, टीपू पवढ़िया व शहबाज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जान खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। गुरूवार की शाम में गुप्त सूचना मिली थी कि जान खान अपने घर में सो रहा है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई तो वह घर में सो रहा था। पुलिस को देखकर भागने लगा था। उन्होंने कहा कि शेष बचे दो अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पत्रकार वार्ता में इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार आदि लोग उपस्थित थे।