गढ़वा में बनाया गया था एक ही परीक्षा केंद्र
गढ़वा। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा संचालित आकांक्षा (मेडिकल प्रवेश परीक्षा तथा अभियंत्रण प्रवेश परीक्षा) के अलावा नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। गढ़वा में उक्त दोनों परीक्षाओं हेतु गोविंद प्लस टू विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में आकांक्षा प्रवेश परीक्षा जबकि दूसरी पाली में नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई।
आकांक्षा प्रवेश परीक्षा (मेडिकल) में 90 तथा इंजीनियरिंग में 108 शामिल हुए जबकि कुल 165 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।