
बिक्रमगंज (रोहतास) शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को छात्रों ने हर्षोल्लास साथ शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम शिक्षक व बच्चों ने स्व० डॉ० राधाकृष्णन वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बिक्रमगंज शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में शिक्षकों को बच्चो ने कलम, बुके , किताबें देकर सम्मानित किया। जबकि इस अवसर पर शिक्षक-कृष्ण प्रसाद , पवन कुमार, रोहित कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक छात्रों के भविष्य का मार्गदर्शक होते हैं। जिनके कठिन परिश्रम से छात्र अपने पठन पाठन को एक नई उड़ान भरते हुए अपने जीवन में कामयाबी के मंजिल हासिल करते हैं।