सासाराम (रोहतास) नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा पोषण विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एम एल वर्मा, नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार एवं कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ एच के सिंह उपस्थित रहे। वेबीनार के संचालक कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि वेबीनार में इन्फैंट न्यूट्रिशन पर डॉक्टर गीतिका सिंह, किशोरी न्यूट्रिशन पर डॉक्टर स्वाति शिखा एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के न्यूट्रिशन पर डॉ मिथिलेश कुमार ने चर्चा में भाग लिया। इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षकगण तथा विभागीय कर्मचारीयों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।