- सभी केंद्रों पर टीकाकरण कराने पहुंचे लाभार्थी
- शाम 4 बजे तक 20 हज़र लोगों ने लिया टीका
संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) कोरोना संक्रमण के तीसरी लहार की संभावना को देखते हुए लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लगाए जा रहे कोरोना टीका अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य में टीकाकरण महाअभियान चलाकर लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसी के तहत रोहतास जिले में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 250 जगहों पर कोरोना का दूसरा डोज लगाए जा रहा है ताकि जल्द से जल्द सभी लोगों को टीकाकृत किया जा सके। इसके पूर्व 31 अगस्त को चलाए गए कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दौरान रोहतास जिले को काफी बड़ी सफलता मिली थी। उस महाअभियान के दौरान एक दिन में 82 हज़ार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया था। हालांकि जिले में दूसरे डोज लेने वाले लोगों की कमी देखी जा रही थी इसी को देखते हुए महाअभियान के तहत दूसरे डोज को पूर्ण कराने के लिए 250 जगहों पर टीकाकरण केंद बनाया गया। सोमवार को भी जारी कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ भी देखी गई। शाम 4 बजे तक लगभग 20 हज़ार लोगों ने टीकाकरण करा लिया था।
अबतक 10.77 लाख से अधिक लोग लगवा चुकें है टीका
जिले में टीकाकरण को लेकर आई जागरूकता के बाद टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिले में अब तक कुल 10 लाख 77 हज़ार से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है। जिसमें 9 लाख 3 हज़ार से अधिक लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है तो वही 1 लाख 88 हज़ार महिलाओं की सहभागिता रही। उम्र के हिसाब से बात करें तों 5 लाख 93 हज़ार से अधिक 18 से 44 वर्ष के लोग शामिल हैं। तो वही 2 लाख 68 हज़ार से अधिक 45 से 60 वर्ष के ऊपर तथा 2 लाख 13, हज़ार से अधिक 60 वर्ष के ऊपर वाले लोगों की संख्या शामिल है।
दुसरे डोज को ले चलाया जा रहा अभियान
डीआईओ डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया जिले में सभी केंद्रों पर दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। सासाराम सदर अस्पताल एवं सासाराम मल्टीपरपज हॉल में प्रथम एवं दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है बाकी जगहों पर सिर्फ दूसरे डोज का टीका दिया जा रहा है। डीआईओ ने प्रथम डोज टीका ले चुके लोगों से अपील किया कि जिन लोगों ने प्रथम डोज का टीका ले लिया है और उनका दूसरे डोज का समय आ हो चुका है वे लोग दूसरे डोज का टीका जरूर लगवाएं। साथ ही साथ संक्रमण से बचने के लिए कोरोना गार्डनलाइन का पालन करते रहे।